Sitapur : तीन सड़क हादसों में दो की मौत, एक गंभीर क्षेत्र में शोक की लहर

Hargaon, Sitapur : थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी हादसे रविवार रात से सोमवार सुबह के बीच हुए, जिनसे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

पहला हादसा ग्राम भीखपुर निवासी राहुल कुमार 29 वर्ष पुत्र सुरेश चंद्र के साथ हुआ। रविवार देर रात लगभग 11:30 बजे वह अपनी बाइक से ग्राम कजियापुर स्थित ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह लहरपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुँचा, एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में राहुल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया गया कि राहुल मुंबई में नौकरी करता था और तीन दिन पहले ही अपने गाँव आया था। हादसे के समय वह अपनी पत्नी मीनू और तीन वर्षीय पुत्री आस्था से मिलने ससुराल जा रहा था। परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

दूसरा हादसा ग्राम सेमरीभान निवासी रहीम 25 वर्ष पुत्र रहीस खाँ के साथ हुआ। शनिवार रात लगभग 12 बजे वह मेला देखकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह लखीमपुर–सीतापुर मार्ग स्थित केसरुआ मोड़ के पास पहुँचे, एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल रहीम को तत्काल सीएचसी हरगांव पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

तीसरा हादसा ग्राम जैतापुर निवासी जगरूप सिंह यादव 46 वर्ष पुत्र लल्लू सिंह के साथ सोमवार सुबह हुआ। वह रोजाना की तरह टहलने निकले थे। जब वह लहरपुर मार्ग स्थित कोरैया पुल के पास पहुँचे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। परिजनों ने तत्काल उन्हें सीएचसी हरगांव पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें