Jaunpur : हाईवे पर अफरा-तफरी, शराब लदा ट्रक पलटने से 11 घंटे तक यातायात रुका

गौराबादशाहपुर बाईपास पर हुआ हादसा, चालक घायल

Gaurabadshahpur, Jaunpur : गौराबादशाहपुर बाईपास पर रविवार की रात लगभग 11:30 बजे हुए एक हादसे में देसी शराब से लदी ट्रक चोरसंड लिलहा गांव के पास तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में लगभग डेढ़ लाख रूपए मूल्य की शराब बह कर नष्ट हो गई।

देवरिया से लगभग 10 लाख मूल्य की देशी शराब की पेटी लेकर ट्रक चालक सुजीत कुमार भदोही के लिए निकला था। रात लगभग 11.30 बजे गौराबादशाहपुर बाईपास पर लिलहा पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पलट गया। जिसमे लगभग डेढ़ लाख के शराब की बहकर नष्ट हो गई। रात में ही एसओ फोर्स के साथ पहुच गए।

रात से सुबह 10 बजे तक एक लेन पर यातायात बाधित रहा। थानाध्यक्ष ने रुट डायवर्जन कर दूसरी लेन से वाहनों को भेजना शुरू किया। ट्रक मालिक लखनऊ निवासी भरत कुमार शुक्ला भी सुबह घटना स्थल पर पहुच गए। घटना में ट्रक चालक सुजीत कुमार निवासी चाकेडीह, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़ के सिर में और हाथ मे चोटे आई। जिसे उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें