यूजीसी नेट के लिए आज से खुल रही करेक्शन विंडो, फार्म में कर सकते हैं ये बदलाव

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। अभ्यर्थी 12 नवंबर 2025 की रात 11:59 बजे तक अपने आवेदन में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं। यह प्रक्रिया एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी है। उम्मीदवार अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।

एनटीए ने स्पष्ट किया है कि यह सुधार का केवल एकमात्र अवसर है। यानी उम्मीदवार एक बार संशोधन करने के बाद दोबारा बदलाव नहीं कर सकेंगे। फॉर्म सबमिट करते ही वह “फ्रीज” हो जाएगा, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि सबमिट करने से पहले सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक जांच लें।

करेक्शन विंडो के माध्यम से उम्मीदवार केवल कुछ चुनिंदा विवरणों में ही सुधार कर सकते हैं — जैसे जन्मतिथि, श्रेणी (कैटेगरी), पिता का नाम और माता का नाम। इन जानकारियों में गलती रह गई हो तो अब उसे सुधारने का यह सही मौका है।

वहीं, कुछ जानकारियों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकेगा। इनमें उम्मीदवार का नाम, जेंडर, फोटो, सिग्नेचर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थायी/अस्थायी पता और एग्जाम सिटी शामिल हैं। ये डिटेल्स आवेदन के समय भरी गई जानकारी के अनुसार ही मान्य रहेंगी।

सुधार करने की प्रक्रिया भी काफी सरल है। उम्मीदवार को पहले एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। वहां “UGC NET December 2025 Application Correction” या “Correction Window” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि से लॉगिन करें।
अब जिन जानकारियों में सुधार की अनुमति है, उन्हें अपडेट करें। सभी विवरण जांचने के बाद “Submit” बटन दबाएं और फॉर्म का अंतिम सबमिशन करें। अंत में, संशोधित फॉर्म की एक प्रिंट कॉपी निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें