
- छावनी क्षेत्र के रणबांकुरा स्टेडियम में पंजीकृत युवा पूरी ऊर्जा के साथ दौड़ में हुए शामिल
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में जारी भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन सोमवार को टेक्निकल पदों के लिए अभ्यर्थियों ने भागीदारी की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 1052 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। उनमें से 866 ने दौड़ में हिस्सा लिया। 349 उम्मीदवार चयन की प्रथम चरण में सफल घोषित किए गए।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेष कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के सभी चरण निर्धारित मानकों के अनुरूप संपन्न कराए गए। उन्होंने बताया कि पहले दिन 395 और दूसरे दिन 451 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। रैली स्थल पर अलसुबह से ही युवाओं में जोश और उत्साह देखने को मिला। सभी अभ्यर्थी भारतीय सेना में शामिल होने के सपने को साकार करने के लिए पूरे दमखम के साथ दौड़ में उतरे। भर्ती अधिकारियों के अनुसार, 11 नवंबर से 21 नवंबर तक जनरल ड्यूटी (जीडी) पदों के लिए भर्ती की जाएगी। 11 नवंबर को आजमगढ़ के 1189 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
12 नवंबर को बलिया, 14 नवंबर को चंदौली, 15 नवंबर को देवरिया और गाजीपुर के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 16 नवंबर को गाजीपुर की जखनिया, सैदपुर और मोहम्मदाबाद तहसीलों के 1260 उम्मीदवार दौड़ में हिस्सा लेंगे। 17 नवंबर को गाजीपुर (सदर) और मऊ के 1235 अभ्यर्थी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इसके बाद 18 नवंबर को मिर्जापुर और भदोही, 19 नवंबर को गोरखपुर, 20 नवंबर को वाराणसी (राजातालाब, पिंडरा एवं सदर) के 1152 उम्मीदवार भर्ती में शामिल होंगे। भर्ती रैली का समापन 21 नवंबर को जौनपुर और सोनभद्र के अभ्यर्थियों की भागीदारी के साथ होगा।










