
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान अब समाप्त हो गया है। 20 जिलों की 122 सीटों पर मंगलवार को मतदान होना है। प्रचार थमने के बाद भी सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एनडीए और महागठबंधन के नेता एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
गिरिराज सिंह का पलटवार
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि केवल मंच से आरोप लगाने से कुछ नहीं होता, राहुल गांधी को कानूनी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा, “इनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। अगर राहुल गांधी में थोड़ी भी समझ है, तो उन्हें महाराष्ट्र और हरियाणा में केस दर्ज कराना चाहिए। सिर्फ सड़क पर हल्ला करने से सच नहीं बदल जाता।” गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “महागठबंधन अपनी संभावित हार से पहले ही बहाने ढूंढ रहा है और जनता में भ्रम फैला रहा है।”
राहुल गांधी के आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के कई चुनावी सभाओं में ‘वोट चोरी’ और चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया था। प्रचार के आखिरी दिन किशनगंज और पूर्णिया में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि “सरकार चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।” उन्होंने हरियाणा में कथित तौर पर 25 लाख फर्जी वोटों का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि “दो करोड़ मतदाताओं वाले राज्य में इतनी बड़ी गड़बड़ी के बावजूद न सरकार बोली, न चुनाव आयोग ने कोई कदम उठाया।”
राहुल गांधी के इन आरोपों से बिहार की चुनावी सियासत और गरमा गई है, जबकि भाजपा नेताओं ने इसे निराधार और चुनावी हताशा बताया है।














