
- श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई, अमेठी प्रशासन को भेजा वसूली पत्र
Sultanpur : मजदूर की शिकायत पर श्रम विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए एक गृहस्वामी पर ₹12 लाख का जुर्माना ठोक दिया है। यह कार्रवाई मजदूरी हड़पने के मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई। विभाग ने अमेठी जिला प्रशासन को जुर्माना वसूली के लिए पत्र भी भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के मजदूरों ने शिकायत की थी कि उन्होंने अमेठी जिले के लहना निवासी एक गृहस्वामी के घर वर्षों तक मकान निर्माण का काम किया,लेकिन कार्य पूरा होने के बावजूद उन्हें पूरी मजदूरी नहीं मिली।
जांच में आरोप सही पाए जाने पर श्रम विभाग ने गृहस्वामी को दोषी मानते हुए यह बड़ी कार्रवाई की।पीड़ित मजदूर ने कहा कि अब उसे न्याय मिलने की उम्मीद है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि श्रमिकों के अधिकारों का हनन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।











