हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित, 14 प्रतिशत अभ्यर्थी ही पास

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में लगभग 3.31 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से केवल 47 हजार परीक्षार्थी ही सफल हो पाए। यानी कुल 14 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा पास कर सके।

एचटीईटी परीक्षा 30 और 31 जुलाई को तीन चरणों — लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 — में आयोजित की गई थी। शिक्षा बोर्ड के अनुसार, लेवल-1 में 16.2%, लेवल-2 में 16.4% और लेवल-3 में 9.6% अभ्यर्थी सफल रहे।

बोर्ड ने बताया कि परिणाम में देरी का मुख्य कारण सिक्योरिटी ऑडिट था। इस प्रक्रिया के दौरान कुछ परीक्षार्थियों के अंक बढ़े जबकि कुछ के घटे हैं। लंबे इंतजार के बाद जारी यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

खास बात यह रही कि इस बार बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस के ही परिणाम जारी किया गया। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा और उप अधीक्षक सतीश कुमार ने शिक्षा बोर्ड के यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी कर रिजल्ट की घोषणा की। उन्होंने पास हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और असफल परीक्षार्थियों को अगली बार बेहतर तैयारी करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें : Haryana : फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 350 किलो आरडीएक्स जब्त

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें