पूर्व मंत्री चौधरी रणजीत सिंह जल्द ही हिसार में रैली आयोजित कर खोलेंगे अपने राजनैतिक पत्ते

पहुंचे चौधरी देवीलाल विचार मंच के संयोजक विजय सिंह गोठड़ा के आवास पर

चंडीगढ़।

आज पूर्व बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने अपने खास समर्थकों के साथ बैठक कर 30 नवंबर को भिवानी में विशाल जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए। श्री चौटाला चौधरी देवीलाल विचार मंच के संयोजक विजय सिंह गोठड़ा के आवास पर पहुंचे और उन्हें चौधरी देवीलाल के नाम से मंच गठन करने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने जीवन पर्यन्त चौधरी साहब की नीतियों ओर विचारधारा को मजबूती देने का काम किया है।

इसके लिए आप बधाई के पात्र है। गोठड़ा ने श्री चौटाला से मंच के संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया तो श्री चौटाला ने गोठड़ा ओर अन्य मंच सदस्यों को आश्वाशन दिया कि मंच की हर गतिविधि में आपका सहयोग व सहभागी रहूंगा। गोठड़ा के आवास पर चौधरी रणजीत सिंह ने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद जल्द ही हिसार में राज्यस्तरीय रैली का आयोजन कर अपने भविष्य की राजनीति के पत्ते खोलेंगे। उन्होंने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को बकवास बताया और एसआईआर पर कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट मामले को देख रहा है उनके साथ बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सत्यजीत पिलानिया, विष्णु केडिया, डॉक्टर अत्तर सिंह यादव, प्रोफेसर करण सिंह ,अरुण शर्मा, दीपक गोयल, रवि खन्ना, टीटू सेठ आदि कई स्थानीय गणमान्य लोग थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें