
- देश की बेटियों से कहती हूं, सच्ची मेहनत करें
- रोड शो, फैंस ने ली सेल्फी
Rohtak : वूमेन वर्ल्ड कप- 2025 के फाइनल मुकाबले में बल्ले और गेंद से कमाल दिखाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं शेफाली वर्मा का आज (9 नवंबर) हरियाणा के रोहतक में ग्रैंड वेलकम हुआ। रोहद टोल पर पहुंचने के साथ ही उन्हें फूलमालाएं पहनाई गईं।
इसके बाद यहीं से उनका रोड शो शुरू जिसमें एडीसी नरेंद्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका, कांग्रेस युवा नेता हेमंत बख्शी, शेफाली के दादा संतलाल, पिता संजीव वर्मा और परिवार के अन्य लोग शामिल हुए। शेफाली गाड़ी की सनरूफ खोल बाहर निकलीं। इस दौरान लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।
रोहतक के सर्किट हाउस में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और अन्य भाजपा नेता शेफाली वर्मा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद शेफाली मंत्री बेदी के साथ खुली जीप में घर पहुंचीं।
बता दें कि वर्ल्ड चैंपियन टीम का अहम हिस्सा रहीं शेफाली ने टीम के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुलाकात की। इसके बाद पहली बार वह अपने घर रोहतक पहुंची हैं।
भगवान ने मेरे स्ट्रगल का फल दिया
मेरे जीवन में काफी स्ट्रगल मूवमेंट रहे है। पिछला एक साल मेरे लिए काफी हार्ड रहा। एक साल काफी मेहनत की और भगवान ने उसी एक साल की मेहनत का परिणाम मुझे दिया है। जब टीम इंडिया में गई तो मेरे मन में यही था कि मुझे एक मैच टीम इंडिया को जरूर जिताना है और कप हमें लेकर आना है। फाइनल मुकाबले में वही हुआ और हम जीत गए। झिझक तो थी मन के अंदर, क्योंकि फाइनल बहुत बड़ा मंच है। अपने आप को यही बोल रही थी कि क्लियर रहूं और बूस्ट अप करती रहूं, क्योंकि इतने बड़े स्टेज पर इजी नहीं रहता है। तो में अपने आप को बूस्ट अप कर रही थी और कहती रहती थी कि काम रहूं और जो प्लान थे वो एग्जिक्यूट भी हो रहे थे तो बहुत ज्यादा खुशी है कि उस मैच में रन बनाए और हम जीत गए।
सचिन तेंदुलकर को देखकर आई एनर्जी
मन में बस यही था कि ये 7 घंटे हमें पूरी जान लगा देनी है, अपने देश के लिए तो सभी ने यही किया। सचिन सर मेरे रोल मॉडल रहे हैं और मैच के दौरान उन्हें देखा तो एक अलग ही बिलीफ मन के अंदर जाग गया। मेरे पिता व परिवार के लोगों ने सचिन तेंदुलकर हो ही लुकअप करने के लिए बोला था।
देश की बेटियों को यही कहना चाहूंगी कि हमेशा अपने आप में विश्वास रखे और सच्ची मेहनत करें। हार्ड वर्क से कभी घबराए नहीं। चाहे आप किसी भी फिल्ड में हार्ड वर्क करते हो, सफलता जरूर मिलती है।















