
Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। चुनाव प्रचार थम चुका है और अब प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं।
किसके कितने उम्मीदवार मैदान में
दूसरे चरण में एनडीए के 122 और महागठबंधन के 126 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें भाजपा के 53, जदयू के 44, लोजपा (रामविलास) के 15, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के चार और हम के छह उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, राजद के 70, कांग्रेस के 37, वीआईपी के आठ, सीपीआई के चार, सीपीआई (एमएल) के छह और सीपीआई के एक प्रत्याशी मैदान में हैं। जनसुराज पार्टी भी 120 सीटों पर किस्मत आजमा रही है।
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चरण में कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है —
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, मंत्री विजेंद्र यादव, नीतीश मिश्रा, प्रेम कुमार, कृष्णनंदन पासवान, प्रमोद कुमार, शीला मंडल, लेशी सिंह, जयंत राज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और भाकपा (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम जैसे दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी।
तेजस्वी बोले — बदलाव तय है
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के बाद एनडीए खेमे में निराशा है। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है। दो गुजराती किसी भी तरह बिहार पर कब्जा करना चाहते हैं, लेकिन इस बार जनता उन्हें करारा जवाब देगी।”
सम्राट चौधरी का पलटवार — एनडीए को मिलेगी प्रचंड जीत
वहीं, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया कि 11 नवंबर को एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा, “जनता विकास, सुरक्षा और स्थिरता के लिए एनडीए की सरकार दोबारा बनाएगी। विपक्ष लोकतंत्र को नहीं, राजतंत्र को मानता है, लेकिन जनता तय करेगी कि ‘राजा कौन बनेगा’, कोई परिवार नहीं।”















