सेना मुख्यालय से पिस्टल और कारतूस चोरी, चार दिन में तीन आरोपी गिरफ्तार

Maharashtra : मुंबई में सेना मुख्यालय से चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के आर्मी हेडक्वार्टर में कर्नल की केबिन से हथियार और जिंदा कारतूस चोरी हो गए थे। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस चोरी की गुत्थी सुलझा ली और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कर्नल की केबिन से पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, साढ़े 400 ग्राम चांदी और तीन लाख रुपये नकद चोरी किए थे। मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट-12 की टीम ने तीनों आरोपियों को मलाड इलाके से पकड़ा।

कैसे दी गई चोरी को अंजाम

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपी आर्मी हेडक्वार्टर में पीछे के रास्ते से घुसे और चोरी को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी गोवा भाग गए और चोरी के पैसों से मौज-मस्ती की। गोवा से लौटने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कौन हैं आरोपी

गिरफ्तार किए गए तीनों में से दो आरोपी बालिग हैं जबकि एक नाबालिग है। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। बाकी दोनों से पूछताछ जारी है। जांच में पता चला है कि ये तीनों आरोपी पेशेवर चोर हैं और पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। ये सभी कुरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई पिस्टल, जिंदा कारतूस, चांदी के बर्तन और कुछ नकदी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों को डिंडोशी पुलिस स्टेशन के हवाले किया गया है, जहां आगे की जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें