
Mumbai : साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ (Jana Nayagan) अब तक की सबसे महंगी तमिल फिल्मों में शुमार हो चुकी है। 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर थिएटर्स में धमाका करने वाली इस फिल्म ने रिलीज से एक साल पहले ही ओटीटी का सबसे बड़ा सौदा पक्का कर इतिहास रच दिया है। जी हां, थिएटर के बाद ये पावर-पैक्ड पॉलिटिकल ड्रामा सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी और वो भी रिकॉर्ड तोड़ 110 करोड़ रुपये के डिजिटल डील के साथ!
ओटीटी पर कब और कहां देखें?
ट्रस्टेड सोर्स लेट्स सिनेमा की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जन नायकन’ के पोस्ट-थिएट्रिकल डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने 110 करोड़ रुपये में लॉक कर लिए हैं। अगर ये डील कन्फर्म होती है (जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द होने की उम्मीद है), तो ये तमिल सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा ओटीटी सौदा होगा – जो ‘जेलर’ (90 Cr) और ‘लियो’ (80 Cr) को भी पीछे छोड़ देगा।
थिएट्रिकल रन पूरा होने के महज 4-6 हफ्ते बाद यानी फरवरी 2026 के अंत या मार्च 2026 के पहले हफ्ते में फिल्म प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी – कुल 5 भाषाओं में स्ट्रीम हो सकती है।

फिल्म में क्या है खास?
डायरेक्टर: एच. विनोथ (थीविरम, नेरकोंडा पार्वाई फेम)
जॉनर: हाई-ऑक्टेन पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर
विजय का किरदार: रिटायर्ड सुपरकॉप से नेता बने ‘जन नायकन’ – जो सिस्टम से अकेले भिड़ता है
स्टारकास्ट: पूजा हेगड़े (लीड हिरोइन), बॉबी देओल (मेन विलेन), प्रकाश राज, प्रियामणि, गौतम मेनन, नारायण, ममिथा बैजू, स्नेहा
म्यूजिक: अनिरुद्ध रविचंदर (पहला सिंगल ‘थलपति कचेरी’ 24 घंटे में 25 मिलियन+ व्यूज)
‘थलपति कचेरी’ ने मचाया तहलका
22 अक्टूबर को रिलीज हुआ पहला सिंगल ‘थलपति कचेरी’ यूट्यूब पर ट्रेंडिंग #1 पर कब्जा जमाए हुए है। विजय ने खुद गाया यह एनर्जी पैक्ड मास सॉन्ग पुराने ‘विजय एंट्रेंस’ को ट्रिब्यूट देता है। लिरिक्स में ‘नानुम थान दा जन नायकन’ लाइन सुनकर फैंस दीवाने हो गए हैं।
विजय का ग्रैंड फिनाले
‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) के साथ 460+ करोड़ का ग्लोबल कलेक्शन करने के बाद विजय अब ‘जन नायकन’ से सिनेमाई विदाई ले रहे हैं। फिल्म के क्लाइमेक्स में 15 मिनट का non-CG एक्शन सीक्वेंस है, जिसके लिए विजय ने 40 दिन तक थाई मार्शल आर्ट ट्रेनिंग ली।
बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन: ओपनिंग डे 75-80 करोड़ (वर्ल्डवाइड), पहले वीकेंड 250 करोड़+ की उम्मीद।
आखिरी लाइन
थिएटर हो या ओटीटी – थलपति विजय की आखिरी पारी हर प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली है। कैलेंडर में 9 जनवरी 2026 मार्क कर लीजिए, और प्राइम सब्सक्रिप्शन रिन्यू करना न भूलिए – क्योंकि #JanaNayaganIsComing और ये आने वाला है तूफान बनकर!















