
Visheshwarganj, Bahraich : पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में दद्दन सोनकर के मकान में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दिए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
उपरोक्त मामले में हल्का दरोगा अरुण कुमार की तहरीर पर अपराध संख्या 413/2025 धारा 190/191(जी), 115(2)/323(4) बीएनएस व सीएलए एक्ट के तहत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा स्थानीय थाने में पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे द्वारा गठित टीम ने मामले की विवेचना एसआई नरसिंह को सौंपी। विवेचना के दौरान चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
मंशीलाल पुत्र बृजमंगल प्रसाद निवासी गोधन बेलभरिया
लव कुमार उर्फ बड़कऊ तिवारी पुत्र ननके तिवारी निवासी ग्राम गोधन बेलभरिया
भगतराम पुत्र रामआशीष निवासी बैजू बरगदही
जगत राम पुत्र रामआशीष निवासी ग्राम बैजू बरगदही, थाना विशेश्वरगंज
इन सभी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरसिंह, उपनिरीक्षक बुद्धूर वर्मा, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश, हेड कांस्टेबल रंजीत कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र प्रजापति और योगेंद्र पाल (थाना विशेश्वरगंज) की टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।










