
Mathura : जिला क्षय रोग विभाग द्वारा मंडोना ग्रामीण विकास फाउंडेशन के माध्यम से दो दिवसीय जागरूकता एवं पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोवर्धन, बरसाना, फरह और बलदेव क्षेत्रों में 550 क्षय रोगियों को पौष्टिक सामग्री वितरित की गई।
मरीजों को स्वच्छता का पालन करने, दवा समय से लेने, परिजनों की जांच करवाने और अपने अनुभव साझा कर टीबी चैम्पियन बनने हेतु प्रेरित किया गया।
संस्था के निदेशक लक्ष्मीकांत गौर ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल सामग्री वितरण नहीं, बल्कि मरीजों को सामाजिक, मानसिक और पोषण संबंधी सहयोग प्रदान करना भी है। उन्होंने बताया कि संस्था पिछले चार वर्षों से ग्रामीण ब्लॉकों में निरंतर कार्य कर रही है और लक्ष्य है कि प्रत्येक मरीज अपना उपचार पूरा करे। उन्होंने क्षय रोगियों को गोद लेने के अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील भी की।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजीव यादव ने बताया कि टीबी उन्मूलन में सामुदायिक सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। टीबी का इलाज पूरी तरह संभव है, लेकिन उपचार नियमित रूप से पूरा करना आवश्यक है। पौष्टिक भोजन, जागरूकता और समय पर जांच इस बीमारी को हराने के मुख्य आधार हैं। जिले में अब तक 16 हजार से अधिक क्षय रोगी पंजीकृत किए जा चुके हैं।
संस्था और अधिकारियों ने अपील की कि आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति, संस्थाएं या समूह किसी क्षय रोगी को गोद लेकर उसकी पोषण, दवा पालन और मानसिक समर्थन में सहयोग कर सकते हैं।
लक्षण दिखने पर कराएं जांच
फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि किसी को दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार या वजन कम होने जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत टीबी की जांच करवाएं। टीबी की जांच और उपचार पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध है।
इस मौके पर डॉ. चंद्रवल्ली, आलोक तिवारी, निश्चल दिवाकर, शिव कुमार, तेजवीर, पंकज यादव, मुकेश कुमार, संजय शर्मा, सत्यवीर, अनूप, प्रेम कुमार, राजेश, दीपक आदि उपस्थित रहे।










