Bahraich : परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना परमिट और ओवरलोड वाहन सीज

Rupaidha, Bahraich : अवैध रूप से संचालित वाहनों पर नकेल कसने के लिए परिवहन विभाग ने रविवार को रूपईडीहा क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एआरटीओ बहराइच राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने कई वाहनों की जांच की और नियम-विरुद्ध पाए गए वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

अभियान के दौरान दो वाहन बिना परमिट संचालित होते हुए पकड़े गए। विभागीय टीम ने दोनों वाहनों को रूपईडीहा डिपो बस स्टेशन परिसर में लाकर सीज कर दिया। जांच में इन वाहनों पर कुल 1,21,000 रुपये का बकाया अनुमति टैक्स पाया गया।

इसके अतिरिक्त तीन वाहनों को ओवरलोडिंग में पकड़ा गया, जिन पर विभाग ने 1,34,800 रुपये का प्रशमन शुल्क निर्धारित किया है।

एआरटीओ राजेश कुमार सिंह के अनुसार, यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा एवं परिवहन नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। बिना परमिट और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सघन कार्रवाई जारी रहेगी।

उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें। इस दौरान परिवहन विभाग की टीम में प्रवर्तन कर्मी एवं क्षेत्रीय अधिकारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें