Bahraich : अवैध परिवहन पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई,17 वाहन पकड़े गए

Rupaidiha, Bahraich : यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए रुपईडीहा पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 17 अवैध डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बा क्षेत्र में अभियान चलाते हुए अवैध रूप से संचालित वाहनों की गहन जांच की। अभियान में उपनिरीक्षक जितेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल स्वतंत्र विक्रम सिंह और कांस्टेबल हेमंत कुमार वर्मा शामिल रहे।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले कुल 17 वाहनों को कार्रवाई के दायरे में लिया गया। इनमें 9 चारपहिया वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर थाना रुपईडीहा में जमा कराया गया, जबकि 8 अन्य वाहनों का चालान संबंधित धाराओं में किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें