
Rupaideha, Bahraich : क्षेत्र में भक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिलेगा, जब आगामी 10 एवं 11 नवम्बर को श्री श्याम परिवार सेवा समिति, रुपईडीहा के तत्वावधान में 13वां श्री श्याम वंदना महोत्सव का भव्य आयोजन धर्मशाला में किया जाएगा। इस दो दिवसीय महोत्सव में श्रद्धालुओं के लिए विविध धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन भक्तिमय वातावरण में और अधिक भव्यता के साथ किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ 10 नवम्बर, सोमवार की सायं 6 बजे से प्रभु इच्छा तक होने वाली श्री श्याम भजन संध्या से होगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक लव अग्रवाल (कोलकाता) अपनी मधुर वाणी में एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक साज-सज्जा, रोशनी और भक्तिमय वातावरण की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
महोत्सव के दूसरे दिन 11 नवम्बर, मंगलवार को प्रातः 10 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में श्री श्याम बाबा की झांकी, भक्ति गीतों से सुसज्जित रथ, बैंड-बाजे और सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता रहेगी। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर सम्पन्न होगी।
इसके उपरांत सायं 6 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री श्याम सवामनी प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
श्री श्याम परिवार सेवा समिति के पदाधिकारी श्याम अग्रवाल, निलेश मित्तल, अर्पित अग्रवाल, वाशू वंसल, श्याम अग्रवाल, आकाश अग्रवाल ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
उन्होंने समस्त नगरवासियों और आसपास के क्षेत्रों के श्याम भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित होकर श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।










