
- गड्ढा मुक्त जैसे प्रधानमंत्री के सपनों को तार-तार कर जिम्मेदार
Kaiserganj, Bahraich : नेशनल हाइवे से लगा बरखुरद्वारापुर चौराहे से लेकर इसी ग्राम पंचायत के निवासी सत्यनरायण के घर तक पीडब्ल्यूडी विभाग की डामर रोड की खुद की दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। उक्त रास्ते पर आने-जाने वाले राहगीरों को जगह-जगह गड्ढे, गंदगी व जल भराव जैसी स्थितियों से बखूबी निपटने के बाद अपने रास्ते को तय करके बाजार और अपने घरों को किसी भी प्रकार से पहुंचने को मजबूर होते हैं। उपरोक्त के संबंध में ग्रामवासियों ने बताया कि इस ऊबड़-खाबड़ रास्ते की वजह से ग्राम वासियों को जल भराव सहित गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्गों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज तक ले जाने में हम गांव वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उक्त के संबंध में पंचायत के जिम्मेदार सहित विभिन्न लोगों को अवगत कराया जा चुका है l उपरोक्त के मद्देनजर लगभग 700 मी के रास्ते पर किसी भी अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अफसरों की नजर नहीं पड़ती है। ग्रामवासी कालिका प्रसाद पुत्र नक्छेद,रामधीरज पुत्र कल्लू,जगदीश प्रसाद पुत्र बुद्धू सहित सभी लोगों के मुताबिक उक्त डामर रोड का निर्माण ठाकुर हुकुम सिंह द्वारा जनता के हितों को देखते हुए कराया गया था उक्त के बाद से लेकर अब तक लेपन कार्य तो कई बार किया जा चुका है किंतु जल भराव और ऊबड़-खाबड़ रास्ते का निदान अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि व अधिकारीयों द्वारा नहीं निकाला जा सका है।
वैसे कहने को तो उपरोक्त रास्ता 120 फीट चौड़ी बताई जा रही है l किंतु वर्तमान स्थिति को देखते हुए मौके पर सिंगल डामर रोड ही देखी जा सकती है। हिन्दू अंत्येष्टि स्थल अतिक्रमण के साथ गंदगी का शिकार जिससे भी ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।










