Kannauj : खेत में टैक्टर ट्राली से दबकर 6 वर्षीय बच्चे की मौत

Kannauj : लापरवाही कभी-कभी दर्दनाक कहानी बनकर सामने आती है। ऐसा ही एक मामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली के गांव बंशरामऊ में सामने आया।

बताया गया कि गांव के निवासी राजेश कुमार रविवार को खेत पर टैक्टर से जुताई करने के लिए घर से रवाना हुए थे। साथ में उनका 6 वर्षीय पुत्र गौरव भी था।

राजेश ने अपने बेटे गौरव को खेत पर ही बिठा दिया और ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने में लग गए। किसी समय अचानक गौरव ट्रैक्टर के पीछे पहुँच गया, जिसका पता उसके पिता राजेश, जो स्वयं ट्रैक्टर चला रहे थे, इससे पहले कि कुछ समझ पाते, गौरव ट्रैक्टर ट्राली में दब गया।

आनन-फानन में जैसे ही राजेश ने ट्रैक्टर रोका, उन्हें हादसे का अहसास हुआ। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गौरव अचेत हो चुका था। घटना की सूचना राजेश ने अपने परिजनों को भी दी। इस बीच आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

जानकारी मिलने पर राजेश के परिजन भी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में प्राइवेट वाहन से गौरव को जिला अस्पताल लाया गया।

खास बात यह रही कि हॉस्पिटल की लापरवाही भी सामने आई। जिला अस्पताल में किसी भी वार्ड बॉय के मौके पर मौजूद न होने के कारण परिजनों को बच्चे को खुद ही जिला अस्पताल के अंदर ले जाना पड़ा।

यहां मौजूद चिकित्सक ने बच्चे को देखा और उसकी मौत की पुष्टि कर दी। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत मौके पर ही हो चुकी थी।

चिकित्सक से बच्चे की मौत की पुष्टि होने पर परिजनों का करुण क्रंदन शुरू हो गया। पूरे घटनाक्रम में लापरवाही साफ तौर पर सामने आई। एक दर्दनाक हादसे में एक बाप की लापरवाही से उसने अपने ही बच्चे को खो दिया।

बच्चे का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें