Jalaun : बीच सड़क पर भिड़े प्रेमी-प्रेमिका, देखते रह गए राहगीर

Jalaun : रविवार को उरई कोतवाली क्षेत्र के बोहदपुरा गांव के पास उस समय अफरातफरी मच गई, जब बीच सड़क पर प्रेमी–प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमी वहां से जाने लगा, तभी प्रेमिका सड़क पर गिरकर जोर-जोर से रोने लगी और प्रेमी को मरने की धमकी देने लगी।

देखते ही देखते मौके पर राहगीरों और आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने बताया कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से मिलते-जुलते थे। किसी निजी विवाद के चलते रविवार को दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में प्रेमी बाइक लेकर जाने लगा तो प्रेमिका ने सड़क के बीचोंबीच रुककर रोना शुरू कर दिया।

कई लोग इस नज़ारे को अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, जिससे वहां तमाशबीनों की भीड़ और बढ़ती चली गई। स्थिति बिगड़ती देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझाकर थाने ले गई।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी विवाद का लग रहा है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और परिजनों को बुला लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें