Kannauj : एसपी की पूछताछ में निजी स्कूल के शिक्षक ने नकदी लूटने की घटना से किया इंकार

भास्कर ब्यूरो

  • एसपी की पूंछताँछ में निजी स्कूल के शिक्षक ने नकदी लूटने की घटना से किया इंकार
  • मामला तिर्वा इंदरगढ़ मार्ग पर नौसारा पुलिया के निकट बीती सायं लूटपाट के मामले का।

Kannauj : बाइक सवार बदमाश द्वारा निजी स्कूल के एक शिक्षक से लूटपाट करने का मामला झूठा पाया गया। जिले के एसपी की पूंछताँछ में शिक्षक ने नकदी लूटने की घटना से इंकार करते हुए केबल मोबाइल लूटने की बात कही है।

बताते चलें कि, गहिरा गांव निवासी अरविंद पुत्र ग्रीसचंद्र राजपूत तिर्वा के एक निजी स्कूल ने शिक्षक हैं। इसी स्कूल में इनका 7 वर्षीय पुत्र जयंत भी पढ़ता है। अरविंद तिर्वा नगर में उप मंडी समिति के पीछे अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। विगत दिन अरविंद ने एक रिश्तेदार से 50 हजार रुपए लेने की बात बताई थी। इस धनराशि में मकान निर्माण में लगे मजदूरों और एक दुकानदार को 20 हजार रुपए देने की बात कही थी। शिक्षक ने बताया कि बीते शनिवार की देर सायं शेष बची रकम अपने पास रखने के बाद वह अपनी बाइक से अपने गांव जाने के लिए रवाना हुए थे। शिक्षक के साथ उनका बेटा जयंत भी साथ था।

शिक्षक के मुताबिक जैसे ही वह इंदरगढ़ मार्ग पर नौसारा गांव की पुलिया के निकट पहुंचे तभी वहां पीछे से आए एक बाइक सवार युवक ने उनकी बाइक रोक ली। उनके साथ मारपीट और बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान मोबाइल छीनने के बाद उनके पास मौजूद 30 हजार रुपए की नकदी को भी लूटकर फरार हो गया।

बाइक सवार बदमाश को घटना के बाद शिक्षक ने थाना पुलिस को सूचना दी और अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी। इंदरगढ़ थाना प्रभारी नीलम सिंह ने पुलिस टीम के साथ घटनाक्रम की जांच भी शुरू कर दी थी। लूटपाट की घटना मीडिया में उजागर होने के बाद इसी मामले पर जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। यहां पीड़ित शिक्षक से पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की गई।
पता चला है कि जांच में शिक्षक ने नकदी लूट की घटना से जहां इंकार कर दिया वहीं मोबाइल छीनने की बात अधिकारी के सामने भी स्वीकार की।

एसपी के मुताबिक शिक्षक द्वारा जो घटना बताई जा रही है, उसकी पूरी जांच कराई जा रही है। इसके बाद मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें