
Hathras : कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों की बैठक के दौरान जिलाधिकारी अतुल वत्स ने स्वच्छता व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नगर निकायों की स्वच्छता व्यवस्था सीधे तौर पर जनस्वास्थ्य से जुड़ी है, अतः इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
जिलाधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर नियंत्रण, अवैध अतिक्रमण हटाने और जनजागरूकता के लिए प्रमुख स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कूड़ा एकत्रीकरण और निस्तारण की व्यवस्था नियमित और प्रभावी होनी चाहिए।
नगर क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पर विशेष ध्यान देते हुए नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
सीसी रोड, नालियों, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय और जलापूर्ति कार्यों की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी ने विशेष बल दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी नगर निकाय क्षेत्र में लापरवाही पाई जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, एडीएम और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।










