
Tundla, Firozabad : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने नारखी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 9 प्राचीन मंदिरों का 14 करोड़ की आर्थिक लागत से लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इन मंदिरों में 153.30 लाख की लागत से बछगांव स्थित शिव गुफा मंदिर 236.06 लाख की लागत से, नगला डूंगर में स्थित शिव एवं माता मंदिर 218.25 लाख की लागत से, नगला रामकुंवर के चोंडेश्वर मंदिर का 204.21 लाख की लागत से, थाने गढ़ी शियर देवी मंदिर का 197.82 लाख की लागत से, रामगढ़ उमरगढ़ स्थित प्राचीन मनकेश्वर शिव मंदिर का 136.61 लाख की लागत से।
गोंछ में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर का 110.39 लाख की लागत से, भुण्ड नगरिया में बजरंग आश्रम को 99.90 लाख की लागत से, हिम्मतपुर में हिम्मतपुर वाली के मैय्या तथा 53.05 की लागत से, पहाड़पुर स्थित प्राचीन सनातन मंदिर के पर्यटन विकास एवं सौंदरीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर बोलते हुए जयवीर सिंह मंत्री ने कहा कि अपनी विरासत और परंपरा को सजोने हेतु हम निरंतर प्रयासरत है।
हमारा उद्देश्य है कि फिरोजाबाद को पर्यटन का हब बनाया जाए। जिससे लोग यहां की विरासत और संस्कृति से परिचित हो सके। खासकर आधुनिक पीढ़ी हमारी विरासत के बारे में अवश्य जानकारी प्राप्त करें। इस मौके पर विधायक प्रेमपाल धनगर, जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख सुनील चक आदि संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।










