
- जिलधिकारी ने सीतापुर में पुनरीक्षण अभियान का किया औचक निरीक्षण
Sitapur : जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने रविवार, 9 नवंबर, 2025 को 146-सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभियान की जमीनी हकीकत परखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
घर-घर वितरण का लिया जायजा
डीएम ने विशेष रूप से मोहल्ला कांशीराम कालोनी और विकास नगर का दौरा किया। उन्होंने मौके पर जाकर मतदाता सूची से संबंधित गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) के वितरण कार्यों का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, उन्हें बताया गया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित गणना प्रपत्रों का वितरण शुरू हो चुका है। बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं को ये फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने इस अवसर पर जिले के सभी मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि शुद्ध निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) एक मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है। सभी नागरिक इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में सक्रियता से हिस्सा लें और यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम सही विवरण के साथ मतदाता सूची में शामिल हो।
शत-प्रतिशत शुद्धता सुनिश्चित करें
डीएम ने निरीक्षण के दौरान मौजूद सभी बूथ लेवल अधिकारी अरूण लता मिश्रा समेत अन्य बीएलओ को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीएलओ का यह दायित्व है कि वे घर-घर जाकर पूरी शुद्धता और निष्पक्षता के साथ निर्वाचक नामावली तैयार कराने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची से छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ना, मृतक और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना, तथा त्रुटियों को सुधारना है, ताकि आगामी चुनावों के लिए एक त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार की जा सके। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान जिले में सफलतापूर्वक और पारदर्शी तरीके से जारी रहेगा।










