Basti : आग बुझाते समय झुलसा किसान अस्पताल में भर्ती

Dubaulia, Basti : दुबौलिया थाना क्षेत्र के आराजी डूही धरमूपुर मुस्तहकम गांव के खजांचीपुर पुरवा के निकट गन्ने की फसल में आग लग गई, गन्ने की फसल बुझाते समय एक किसान बुरी तरह झुलस गया।

धरमूपुर गांव निवासी करिया यादव बटाई पर खजांचीपुर गांव में करीब 6 बीघा गन्ने की फसल की बुवाई किए थे रविवार की दोपहर में अचानक गन्ने की फसल में आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे खेत में फ़ैल गई। जिसको बुझाने के लिए पडोसी किसान हरिनाथ सिंह भी पहुंचे और आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। परिजन इलाज के लिए मेडिकल कालेज अयोध्या ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। आग से पूरी गन्ने फसल जल कर खराब हो गई।

वहीं थाना क्षेत्र की दूसरी घटना पदमापुर गांव में हुई जहां अज्ञात कारणों से लगी आग से अमरनाथ का रिहायशी छप्पर का मकान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें