
Basti : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को बस्ती में प्रोफेशनल मीट एवं व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर उपस्थित प्रोफेशनल वर्ग को संबोधित करेंगे।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे होटल बाला जी प्रकाश में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रोफेशनल मीट का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना है। कार्यक्रम में यह चर्चा की जाएगी कि शिक्षा, उद्योग, तकनीक और सामाजिक सेवा के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर कैसे बनाया जा सकता है और देश को बेरोजगारी से मुक्त करने में किस प्रकार योगदान दिया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने जीएसटी दरों में संशोधन सहित कई आर्थिक नीतियों के माध्यम से व्यापारियों, उद्यमियों और छोटे व्यवसायों को राहत पहुँचाने का कार्य किया है। इसी परिप्रेक्ष्य में यह संगोष्ठी विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनलों को एक मंच पर लाने का प्रयास है, ताकि विचार-विमर्श के माध्यम से विकास के नए मार्ग प्रशस्त किए जा सकें।
इस प्रोफेशनल मीट में व्यापारी, पत्रकार, प्रोफेसर, शिक्षक, CEO, डायरेक्टर, HR मैनेजर, मार्केटिंग हेड, उद्यमी, स्टार्टअप फाउंडर, फाइनेंशियल एडवाइज़र, बैंकिंग और बीमा अधिकारी, इंजीनियर, आईटी विशेषज्ञ, डॉक्टर, समाजसेवी, NGO प्रतिनिधि, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।










