Kannauj : विदेश यात्रा के दौरान युवा व्यापारी की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों में कोहराम

Gursahaiganj, Kannauj : एक मोहल्ला निवासी किराना व्यापारी का पुत्र अपने तीन मित्रों के साथ विदेश घूमने गया था। रविवार की सुबह वह वियतनाम से थाईलैंड जाने वाली फ्लाइट में बैठा था कि उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया।

कस्बा के मोहल्ला मुजाहिद नगर निवासी सुरेश गुप्ता किराना व्यापारी हैं और उनका युवा पुत्र राजन गुप्ता भी व्यापार में सहयोग करता था। वह अपने तीन दोस्तों के साथ तीन दिन पहले वियतनाम घूमने गया था। रविवार को सुबह चारों लोग फ्लाइट से थाईलैंड जा रहे थे, तभी फ्लाइट में बैठने के दौरान राजन को हार्ट अटैक आया। उपचार देने तक उनकी मृत्यु हो गई।

इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों ने उनके शव को बाहर निकाला और दोस्तों ने मामले की सूचना परिजनों को दी। दो दिन पहले वियतनाम घूमने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखकर परिजन काफी खुश थे, लेकिन अचानक हुई इस घटना की जानकारी पाकर उनमें कोहराम मच गया। व्यापारी पुत्र की मौत की खबर मिलते ही उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। परिजन शव के आने का इंतजार कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें