
Hathras : “यातायात माह-2025” के अंतर्गत तालाब चौराहा, कोतवाली नगर क्षेत्र में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष यादव ने की। उन्होंने उपस्थित टैक्सी, टेंपो, ई-रिक्शा चालकों व आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण नियमों की अनदेखी है।
सभी चालकों को हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा गति सीमा का पालन करने की अपील की गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नियम तोड़ने वाले चालकों को यातायात संदेश वाले पोस्टकार्ड देकर जागरूक किया। प्रभारी यातायात ने बताया कि वाहन में काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न, मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें।
सड़क पर अनुशासन बनाए रखें और पैदल यात्रियों को प्राथमिकता दें। पुलिस विभाग ने संदेश दिया कि “सड़क सुरक्षा ही जीवन सुरक्षा है।” कार्यक्रम में यातायात पुलिसकर्मी, छात्र-छात्राएं व नागरिक मौजूद रहें l










