Jhansi : मोंठ गल्ला मंडी में किसानों का हाहाकार, विधायक ने दी मंडी व्यवस्था सुधारने की कड़ी चेतावनी

Jhansi : रविवार को मोंठ की गल्ला मंडी में किसानों की भीड़ उमड़ी रही। धान की बिक्री के लिए दूर-दूर से पहुंचे किसानों को अव्यवस्था, जाम और निजी खरीद के खेल से जूझना पड़ा। किसानों की बढ़ती नाराजगी और मंडी में फैली अनियमितताओं की शिकायतों के बाद दूसरे दिन भी विधायक जवाहरलाल राजपूत स्वयं मंडी पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने धान की प्राइवेट खरीद पर कड़ी नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि “बिना सरकारी डाक के किसी भी व्यापारी को धान खरीदने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

किसानों का आरोप मंडी के भीतर की तौल पर्ची नहीं मानते व्यापारी
किसानों ने विधायक के सामने खुलकर अपनी पीड़ा रखी। एक किसान ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी के भीतर स्थित धर्म कांटे से की गई तौल पर्ची को व्यापारी मान्य नहीं करते, बल्कि किसानों पर निजी धर्म कांटे से तौल कराने का दबाव बनाया जाता है। ग्राम कायला निवासी कुंवरपाल सिंह के अनुसार, “मंडी के अंदर वाले धर्म कांटे पर प्रति वाहन ₹30 का शुल्क लगता है, जबकि बाहर निजी धर्म कांटे से तौल कराने पर ₹50 तक वसूले जा रहे हैं। आरोप लगाया कि यह मिलीभगत का खेल है, जिससे किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है।

एसडीएम पहुंचे मौके पर, दिए सख्त निर्देश
मंडी में बढ़ती अव्यवस्था की सूचना पर मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया।
एसडीएम ने मंडी सचिव और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान की नीलामी दिन में दो बार कराई जाए, ताकि किसानों को लंबे इंतजार से राहत मिल सके।
साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को लाइन में लगाकर नीलामी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जाए और किसी भी किसान के साथ भेदभाव या दबाव की स्थिति न बने।

जाम से हाहाकार, पुलिस ने संभाली स्थिति
इस दौरान गल्ला मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतार लगने से मोंठ-समथर मार्ग पर भारी जाम की स्थिति बन गई। जाम की सूचना मिलते ही कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने सड़क से वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया और मंडी के अंदर मौजूद किसानों को समझाया। पुलिस ने यातायात को सुचारू करते हुए मंडी की व्यवस्था को सामान्य कराया।

व्यापारियों के साथ बैठक
विधायक जवाहरलाल राजपूत और एसडीएम अवनीश तिवारी ने मौके पर मौजूद मंडी व्यापारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मंडी में पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए और किसान किसी भी हालत में ठगा न जाए।
उन्होंने मंडी सचिव से मंडी शुल्क और तौल शुल्क की स्पष्ट व्यवस्था लागू करने को कहा। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि निजी खरीद या मनमानी तौल के मामले दोबारा पाए गए, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा कार्यकर्ता और किसान भी रहे मौजूद
विधायक के साथ भाजपा के युवा नेता कपिल मुदगिल, विकास कुमार निरंजन, राजा बुंदेला, अमन बादल सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और दर्जनों किसान मौजूद रहे।
विधायक ने किसानों से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और किसी भी समस्या की सीधी जानकारी प्रशासन को दें, ताकि समय पर समाधान किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें