
Delhi : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (वेस्टर्न रेंज-II) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना के.एन. काटजू मार्ग के आर्म्स एक्ट केस में फरार घोषित खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बंटी, पुत्र हरजीत सिंह, निवासी जहांगीरपुरी, दिल्ली (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। यह वही आरोपी है जिसे अदालत ने दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित किया था।
अपराधी का ट्रैक रिकॉर्ड और गिरफ्तारी की जानकारी:
पुलिस के अनुसार, आरोपी बंटी को दिल्ली के राणाजी एन्क्लेव, मक्सूदाबाद इलाके से गिरफ्तार किया गया। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहता था। आरोपी पहले भी कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है, जिनमें थाना महेंद्र पार्क के एक डकैती का केस और आर्म्स एक्ट के दो अलग-अलग मामले शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पहले ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम करता था और अक्सर दिल्ली से बाहर चला जाता था ताकि पुलिस की पकड़ में न आए। अदालत ने एफआईआर नंबर 456/2021, धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना के.एन. काटजू मार्ग में उसे फरार घोषित किया था।
ऑपरेशन और टीम की भूमिका:
उप-निरीक्षक रविंदर (अपराध शाखा, WR-II) को गुप्त सूचना मिली कि फरार अपराधी बंटी मक्सूदाबाद स्थित राणाजी एन्क्लेव आने वाला है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निरीक्षक सतीश मलिक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें उप निरीक्षक रविंदर, प्रधान सिपाही प्रमोद कुमार और प्रधान सिपाही रविंदर सिंह शामिल थे।
ऑपरेशन की निगरानी सहायक आयुक्त पुलिस श्री राजपाल डाबास (WR-II) द्वारा की गई। तकनीकी निगरानी के माध्यम से उप निरीक्षक अनुज छिकारा और प्रधान सिपाही रविंदर ने आरोपी की सही लोकेशन का पता लगाया। इसके बाद राणाजी एन्क्लेव में घेराबंदी कर आरोपी को बिना किसी झंझट के गिरफ्तार कर लिया गया।
बंटी का जन्म वर्ष 1997 में जहांगीरपुरी, दिल्ली में हुआ था। उसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं और मां फल बेचती हैं। उसने 10वीं तक पढ़ाई की और इसके बाद पिता के साथ हेल्पर का काम करने लगा। कुछ समय बाद वह बुरी संगत में पड़ गया और नशे का आदी बन गया। बाद में उसने ट्रक और टूरिस्ट गाड़ियां चलाने का काम शुरू किया, लेकिन लगातार अपराधों में संलिप्त होता गया।
अपराध शाखा के डीसीपी हर्ष इंदौरा (भा.पु.से.) ने बताया कि अपराधी को अदालत के आदेशों के अनुसार गिरफ्तार किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि अपराध शाखा फरार और उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है ताकि राजधानी को सुरक्षित बनाया जा सके।















