
Sitapur : जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने रविवार को महोली तहसील क्षेत्र में चल रहे विभिन्न सरकारी निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण कर गुणवत्ता और कार्यप्रणाली का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई कार्यों में गुणवत्ताहीनता और विलंब पाए जाने पर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए ठेकेदार की लागत में कटौती करने का निर्देश दिया।
क्षेत्राधिकारी आवास परिसर में घटिया कार्य
डीएम ने क्षेत्राधिकारी (सीओ) महोली के आवासीय और अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की गहन जांच की। सीओ महोली के अनावासीय भवन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सी.सी. रोड (कंक्रीट सड़क) की गुणवत्ता बेहद खराब पाई और इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने सी.सी. रोड की लागत में 10 प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था को एक सप्ताह के भीतर मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण कराने की चेतावनी दी गई। तत्कालीन जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के भी निर्देश दिए गए। अनावासीय भवन के एक कक्ष की छत में सीलन की समस्या पाए जाने पर डीएम ने तत्काल छत का स्लोप (ढलान) ठीक कराने का निर्देश दिया।
राजकीय पशुचिकित्सालय निर्माण में विलंब पर कटौती
जिलाधिकारी ने राजकीय पशुचिकित्सालय महोली के अनावासीय भवन के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में अत्यधिक विलंब पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण में हुई देरी की अवधि के लिए नियमानुसार 2 प्रतिशत की दर से लागत में कटौती की जाए। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि कार्य में सुधार नहीं हुआ तो अधिक कटौती प्रस्तावित करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।
डीएम का स्पष्ट निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित किए जाएँ। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी महोली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










