Jalaun : सूने घर का ताला चटकाकर लाखों के जेवर व नगदी की पार, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Jalaun : जालौन उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा इलाके में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, घर के मालिक परिवार सहित रिश्तेदारी में गए हुए थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर रखा लाखों रुपये के जेवर, नगदी और एक बाइक चोरी कर ली।

रविवार की सुबह जब परिवार वापस लौटा तो टूटे ताले और बिखरे सामान को देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि चोरी की यह वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें