Etah : 150 साल पूरे होने पर वंदे मातरम् की गूंज से परिसर हुआ देशभक्ति से ओतप्रोत

Etah : देशभर में वंदे मातरम् के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना, मलावन, एटा स्थित सीआईएसएफ इकाई ने मातृभूमि के सम्मान में अद्वितीय देशभक्ति का परिचय देते हुए वंदे मातरम् के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया। कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगे ध्वज को नमन कर की गई, तत्पश्चात पूरे परिसर में “वंदे मातरम्” की गूंज ऐसी उठी मानो हर पत्थर और हर वृक्ष राष्ट्रप्रेम से पुलकित हो उठा हो।

सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने एक स्वर में यह राष्ट्रगीत गाकर मातृभूमि के प्रति अपनी अटूट निष्ठा, त्याग और समर्पण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति की भावना से वातावरण गूंज उठा, जिससे सभी के हृदय में नवऊर्जा और गौरव का संचार हुआ। डिप्टी कमांडेंट जसवीर सिंह ने कहा कि वंदे मातरम् केवल गीत नहीं है, यह भारत की आत्मा और स्वाभिमान का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से जवानों में राष्ट्रप्रेम की भावना और भी दृढ़ होती है।

यह आयोजन सीआईएसएफ की उस भावना को दर्शाता है, जो देश की सुरक्षा के साथ-साथ उसकी संस्कृति और गौरव की रक्षा में सदैव अग्रणी रहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें