
Jalaun : उरई कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शोहदे की हरकतों से परेशान होकर एक विवाहिता ने अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि एक युवक लगातार विवाहिता को फोन कर धमकियाँ देता था और अशोभनीय हरकतें करता था।
परिजनों के अनुसार, युवक की इन हरकतों से तंग आकर महिला ने शुक्रवार देर शाम खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। मृतिका के भाई ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। इस दौरान परिजनों और पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की है।










