Hathras : 10 वर्षीय बच्ची गर्म पानी से झुलस कर गंभीर रूप से हुई घायल

Hathras : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर के रसोईघर में 10 वर्षीय राधिका, पुत्री मुरारी, खौलते पानी से बुरी तरह झुलस गई। जानकारी के अनुसार राधिका सुबह गैस के चूल्हे पर से गर्म पानी का भगोना उतार रही थी, तभी उसका हाथ फिसल गया और भगोना उसके हाथ से छूटकर गिर गया।

खौलता हुआ पानी सीधे उसके पेट और पैरों पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। राधिका की दर्दभरी चीख सुनकर परिवारजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। परिजन तुरंत उसे लेकर जिला अस्पताल हाथरस पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया।

चिकित्सकों के अनुसार, बच्ची का पेट से लेकर नीचे तक का हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उसकी लगातार निगरानी कर रही है। यह हादसा घरेलू सुरक्षा के महत्व की याद दिलाता है — बच्चों को रसोई या गर्म वस्तुओं से दूर रखना बेहद ज़रूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें