Basti : ध्वनि प्रदूषण नियमों के तहत मंदिर मस्जिदों से हटे तेज आवाज वाले स्पीकर

Basti : राज्य के महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) के निर्देशों के अनुपालन में स्थानीय पुलिस ने जिले के धार्मिक स्थलों पर लगे ऐसे लाउडस्पीकर/ध्वनि प्रसारण यंत्र हटवाए हैं, जो ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के मानक से अधिक थे।

दर्जनों मंदिरों, मस्जिदों तथा अन्य पूजा-स्थलों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी (चौकी प्रभारी) जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लागू “ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम, 2000” तथा पुलिस मुख्यालय, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप की गई है।

उन्होंने कहा कि इलाके के सभी धर्मस्थलों से यह अपील की गई है कि धार्मिक व कार्यक्रम-प्रसारण के समय ध्वनि स्तर को निर्धारित सीमा के भीतर रखा जाए। सहयोग के बाद पुलिस ने विभिन्न स्थलों पर मानक से अधिक पाए गए स्पीकर हटवाए और आने वाले समय में मानक उल्लंघन पर प्रशासनिक कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

चौकी प्रभारी ने इस बात पर संतोष जताया कि अधिकांश धर्मस्थल सहयोगी रहे और आगे भी ध्वनि-प्रसारण का स्तर समुदाय और नागरिक मिलकर नियंत्रित करने का आश्वासन दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें