Jalaun : पुलिस ने किया चोरी का खुलासा , नकदी व गुल्लक सहित आरोपी गिरफ्तार

Jalaun : थाना नदीगांव पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई नकदी, एक गुल्लक और घटना से संबंधित कागजात बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी शशिकांत चौहान ने बताया कि पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही थी और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान जांच के दौरान सुराग मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस की सक्रियता से कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें