
Lakhimpur Kheri : कोतवाली सदर क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक युवक की स्कूटी चोरी कर ली। युवक दर्शन करने मंदिर गया था, तभी चोर मौका देखकर वाहन लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजगढ़ निवासी रवि तिवारी पुत्र अमित तिवारी ने दी तहरीर में बताया कि 7 नवंबर की रात करीब 9 बजे वह अपनी टीवीएस स्कूटी (UP31 DC 1950) लेकर एलआरपी चौराहे स्थित मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने वाहन मंदिर के बाहर खड़ा कर पूजा करने अंदर चले गए। करीब 10 मिनट बाद लौटे तो स्कूटी गायब थी।
पीड़ित ने आसपास तलाश की लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। स्कूटी का रंग स्टील सिल्वर बताया गया है, जिस पर सफेद पट्टी लगी हुई थी।
पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच उपनिरीक्षक गौरव कुमार को सौंपी गई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है।
पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर वाहन बरामद किया जाएगा।
पीड़ित रवि तिवारी ने बताया कि “मैं कुछ देर के लिए मंदिर में गया था, लौटा तो स्कूटी गायब थी। पहले खुद खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला, फिर पुलिस को सूचना दी।










