Bijnor : कहासुनी के बाद चली गोली, पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचा

Nurpur, Bijnor : पुलिस ने जानलेवा हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर नवादा निवासी महिला उषा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि गत 26 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर दहाना निवासी युवक कुनाल पुत्र अशोक उसके पुत्र अनुज को घर से बुलाकर ले गया। दोनों जब ग्राम सैदपुर चौराहे से नंगली पथवारी गांव की ओर गए तो वहां पहले से मौजूद मोहल्ला कबीर नगर नूरपुर का सलमान मिला।

इसी दौरान कुनाल और अनुज के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। रात करीब साढ़े नौ बजे कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों युवकों ने अनुज को पकड़कर जान से मारने की नीयत से उसके पेट में गोली मार दी। गंभीर हालत में अनुज को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने नाज़ुक हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। अनुज का उपचार मेरठ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दोनों युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने शनिवार को घटना के एक आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें