बिजनौर : भाकियू का शुगर मिल पर लगा धरना, जीएम गन्ना के आश्वासन पर समाप्त

नूरपुर, बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत का बिंदल्स शुगर मिल पर लगा धरना जीएम गन्ना के आश्वासन पर समाप्त हुआ। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों की समस्याओं को लेकर बिंदल्स शुगर मिल चांगीपुर पर धरना दिया।

ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी अमरपाल सिंह के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मिल के गन्ना महाप्रबंधक जितेन्द्र मलिक से मिलने गया था। इन समस्याओं में खराब रास्ता ठीक करना, शुगर मिल के अंदर किसानों के लिए पानी की व्यवस्था करना, शुगर मिल के आसपास जलभराव की समस्या को दूर करना, किसानों के लिए पांच किलो खाद के स्थान पर पच्चीस किलो खाद देना आदि शामिल थे।

लेकिन गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मिलने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए किसानों ने मिल गेट पर ही धरना शुरू कर दिया।

भाकियू के धरने की सूचना पर गन्ना महाप्रबंधक जितेन्द्र मलिक धरनास्थल पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। जीएम गन्ना के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया गया।

धरने में चौधरी अमरपाल सिंह, मास्टर देवेन्द्र सिंह, मोनू चौधरी, रोहताश सिंह, यादराम सिंह, भोपाल सिंह आदि का सहयोग रहा।

यह भी पढ़े : नाबालिग नोंच रहा था शरीर, बच्ची चीखती रही… प्राइवेट पार्ट से बहता रहा खून! फर्ऱुखाबाद में चचेरे भाई की गंदी करतूत!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें