सीतापुर मदरसा रेप केस : मौलाना पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी फरार

​सीतापुर। शहर कोतवाली में एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मदरसा रिजविया गुलशने फातिमा में हुई, जिसे आरोपी मौलाना अपने घर की पहली मंजिल पर चला रहा था।

मदरसा प्रबंधक और आरोपी मौलाना इरफान उल कादिरी पर लखीमपुर की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा के साथ रेप करने का आरोप है। पीड़िता की माँ के बयान के अनुसार, 4 अक्टूबर को सुबह लगभग 9:30 बजे मौलाना ने छात्रा को अकेला पाकर नीचे के कमरे में इस वारदात को अंजाम दिया।

मौलाना ने छात्रा को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे वह डर गई थी। शनिवार शाम को मौका पाकर, छात्रा ने मदरसा के फोन से अपनी एक सहेली के पिता को फोन कर पूरी बात बताई। सहेली के पिता ने यह जानकारी पीड़िता के परिजनों तक पहुँचाई। सूचना मिलते ही परिजन सीतापुर पहुँचे, लेकिन तब तक आरोपी मौलाना इरफान उल कादिरी फरार हो चुका था। पीड़िता ने परिजनों को रो-रोकर पूरी घटना बताई।

​पीड़िता की माँ की शिकायत पर पुलिस ने मौलाना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए आरोपी मौलाना की पत्नी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मौलाना कथित तौर पर एक अवैध मदरसा चला रहा था, जिसमें लगभग 20 लड़कियाँ रहकर पढ़ाई करती थीं। ​

यह मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव है और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। इस संबंध में जब को सिटी विनायक भोंसले से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा वह अवकाश पर है और इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े : हुगली में 4 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, मच्छरदानी को फाड़कर उठा ले गया हैवान! अगले दिन खून से लथपथ मिली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें