एटा : दबंगों ने जबरन महिला के खेत को जोत कर बो दिया, विरोध करने पर महिला और परिजनों को बुरी तरह पीटा

एटा, जलेसर। एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे राज्यों में उत्तर प्रदेश की चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था की दुहाई देते नहीं थक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में महिलाएँ और उनकी सम्पतियाँ तक सुरक्षित नहीं हैं। शनिवार की शाम को कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुर में दबंगों द्वारा एक महिला के खेत को जबरन जोत कर बो दिया गया। विरोध करने पर महिला और उसके परिजनों को मारपीट कर बुरी तरह चोटिल कर दिया गया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी पूजा देवी, पत्नी नरेश कुमार, द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि शनिवार की शाम लगभग चार बजे, गांव के ही वलवन्त सिंह पुत्र ऐवज सिंह, गजेन्द्र, प्रताप सिंह, लठूरी सिंह पुत्रगण बलवंत सिंह, विजय सिंह, अजय कुमार पुत्रगण गजेन्द्र सिंह, गुड्डी देवी पत्नी गजेन्द्र सिंह आदि ने पीड़िता के खेत को जबरन अवैध तरीके से जोत कर बो दिया।

जब पीड़िता ने मौके पर जाकर विरोध किया, तो उक्त नामजद आरोपियों द्वारा पीड़िता, उसके पति सुरेश कुमार, जेठ दिनेश कुमार व पुत्र बोवी को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया, जिससे पीड़िता और उसके परिजनों को गंभीर चोटें आई हैं।

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, तहसीलदार संदीप सिंह का कहना है कि जो भी घटना हुई है, उसके लिए चकबंदी अधिकारी ही जिम्मेदार हैं।

यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव : आज प्रचार का आखिरी दिन! 11 नवंबर को हो दूसरे चरण का मतदान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें