
लखनऊ। आशियाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक ट्रेडर्स व्यापारी ने रंगे हाथों दुकान के बाहर सरिया आदि समान चोरी करते एक महिलाओं के समूह को पकड़ कंट्रोल नंबर पर सूचना दे आशियाना पुलिस के सुपुर्द कर शिकायत की है।
आशियाना क्षेत्र के सेक्टर के आशियाना चौराहे पर अर्चना अवस्थी पत्नी अमित अवस्थी की वैष्णवी ट्रेडिंग कार्पोरेशन के नाम से सरिया सीमेंट की दुकान है। अमित अवस्थी के अनुसार बीते 5 नवंबर दुकान के पास से खड़ी ट्रैक्टर की बैट्री और करीब पांच कुंतल सरिया चोरी हुआ था, जो कि महिला चोरों द्वारा चोरी किया गया था, जिनकी करतूत सीसी कैमरे में कैद हो गई थी।
शनिवार को भी महिला चोरों द्वारा दो कुंतल सरिया चोरी कर लिया गया। जिन्हें चोरी करते हुए उनलोगों ने रंगे हाथ महिलाओं को पकड़ लिया और जब महिलाओं के पास मौजूद बोरो की तलाशी ली तो उसमें चोरी का सरिया मिला। कारोबारी ने कंट्रोल नंबर पर सूचना दे चोर महिलाओं को आशियाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के अनुसार ट्रेडिंग कंपनी मालिक की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर बरामदगी आधार शातिर महिलाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव : आज प्रचार का आखिरी दिन! 11 नवंबर को हो दूसरे चरण का मतदान













