जबलपुर : शहपुरा में CMO ने किये दो क्लीनिक सील, बिना डिग्री के किया जा रहा था मरीजों का इलाज

जबलपुर। मप्र की संस्‍कारधानी जबलपुर में शनिवार को शहपुरा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.के.अतरौलिया ने नियम विरूद्ध संचालित हो रही दो क्लीनिकों को सील कर दिया।

जांच के दौरान संबंधित डॉक्टरों को सात दिनों के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज और सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ.अतरौलिया ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही क्लीनिकों की जानकारी प्राप्त होने पर टीम द्वारा मौके पर जांच की गई।

जांच के दौरान पाया गया कि क्लीनिकों में आवश्यक शासकीय दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे, साथ ही केवल एक ही डॉक्टरी डिग्री के आधार पर विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जा रहा था, जो मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकता था।

इस पर संज्ञान लेते हुए दोनों क्लीनिकों को तत्काल सील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अमले ने करीब दस क्लीनिक में जाकर जांच की जिनमें से दो के पास दस्तावेज नहीं मिले। स्वास्थ्य विभाग की इस छापेमारी से झोलाछाप में हड़कंप मचा रहा।

यह भी पढ़े : बिहार में जनता ने लालटेन को कबाड़ में फेंका! सम्राट चौधरी बोले- ‘पहले चरण में NDA को मिले झोली भर वोट’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें