Hardoi : रोटावेटर में शाल फँसने से किसान की दर्दनाक मौत

Hardoi : पाली थाना क्षेत्र के रामापुर मिश्र गांव में शनिवार सुबह एक किसान की खेत जुताई के दौरान रोटावेटर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, रामापुर मिश्र गांव निवासी लाल बहादुर पुत्र चौबे शनिवार सुबह अपने खेत की जुताई कराने के लिए बरगदिया गांव निवासी ट्रैक्टर चालक सोनू पुत्र रामकुमार के साथ खेत पहुंचे थे। जुताई के दौरान सर्दी से बचने के लिए लाल बहादुर ने अपने कंधे पर शाल ओढ़ रखी थी। जुताई के बीच अचानक शाल रोटावेटर में फंस गई, जिससे लाल बहादुर संतुलन खो बैठे और मशीन में खिंच गए। देखते ही देखते रोटावेटर के ब्लेड से उनका शरीर गंभीर रूप से कट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के किसान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और रोटावेटर को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक लाल बहादुर अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और पीछे एक बेटी व तीन बेटे छोड़ गए हैं। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और हादसे की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें