
हरदोई। शाहाबाद थाना क्षेत्र में अलग अलग हुई मारपीट की घटनाओं में पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला लोथू निवासी पंकज पुत्र रामप्रकाश के अनुसार 26 अक्टूबर की शाम पूर्व में बच्चों बच्चों के मध्य हुए विवाद की रंजिश में गांव निवासी रामकिशुन के पुत्र जितेंद्र,राहुल और दिनेश ने नेत्रपाल पुत्र छोटेलाल के साथ मिलकर उसकी मां शिवदेवी को गाली गलौज करते हुए लात घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम हिरौली निवासी पंकज पुत्र रामसरन के अनुसार 4 नवंबर की रात 7 बजे वह अपने पुत्र हिमांशू को खोज रहा था। गांव के दबंग और पूर्व से रंजिश रखने वाले भूरे राधेश्याम ने उसके मुंह पर अचानक से लाइट मार दी।उसने मना किया तो विपक्षी ने उसे गाली गलौज करते हुए ईंट मारकर घायल कर दिया और गिरा कर लात घूंसों से काफी मारा पीटा। ईंट लगने से उसका सिर फट गया।
पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण करवाया है। विपक्षी उसे जान से मार डालने की धमकी दे रहा है। मारपीट की दोनों घटनाओं में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
यह भी पढ़े : बिहार में जनता ने लालटेन को कबाड़ में फेंका! सम्राट चौधरी बोले- ‘पहले चरण में NDA को मिले झोली भर वोट’









