Bahraich : दवा लेने निकले युवक का दूसरे दिन मिला शव, परिवार में कोहराम

Bahraich : जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में घर से दवा लेने निकला एक युवक वापस नहीं लौटा। पूरी रात परिजनों ने उसकी तलाश की। शनिवार को गांव में स्थित एक बंद पड़े मकान के पास उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। युवक शुक्रवार को ही मुंबई से घर लौटा था।

रिसिया क्षेत्र के विशुनापुर गांव निवासी साबिर का बेटा 25 वर्षीय मैनुद्दीन चार माह से मुंबई में रहकर मजदूरी कर रहा था। शुक्रवार को वह घर पहुंचा, जिसके बाद शाम को बाइक से दवा लेने के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने काफी समय से बंद पड़े एक मकान के सामने उसका शव देखा, जिसके बाद हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।

सूचना पर रिसिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मृतक की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी और उसकी डेढ़ वर्ष की एक बेटी है।

थाना प्रभारी करुणाकर पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें