
हाथरस। जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर/हेल्पलाइन/कंट्रोल रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक बी.एल.ओ. घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और भरकर 1 प्रति में वापस लेंगे। मतदाता किसी भी समस्या के लिए टोल-फ्री नंबर 1950 या 05722-297083 पर संपर्क कर सकते हैं।
डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर का संचालन विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के आरंभ से मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक किया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बी.एल.ओ. को सहयोग करें और आवश्यक होने पर हेल्पलाइन का इस्तेमाल करें।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिकारी और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : बिहार में जनता ने लालटेन को कबाड़ में फेंका! सम्राट चौधरी बोले- ‘पहले चरण में NDA को मिले झोली भर वोट’









