
हाथरस। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव रसीदपुर निवासी राहुल पुत्र स्व. बांकेलाल ने सादाबाद कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट में राहुल ने बताया कि 20 अक्तूबर की रात आठ बजे अपने भाई रोहित की बाइक से सादाबाद आया था, जिससे एक अज्ञात व्यक्ति ने सोनालिका एजेंसी तक लिफ्ट मांगी थी। उसने उस व्यक्ति को उसके गंतव्य तक छोड़ दिया, लेकिन जब वह बाइक को खड़ा कर टॉयलेट के लिए गया तो इसी दौरान उसकी बाइक को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। उसने बाइक को 16 अक्तूबर को ही खरीदा था।
यह भी पढ़े : बिहार में जनता ने लालटेन को कबाड़ में फेंका! सम्राट चौधरी बोले- ‘पहले चरण में NDA को मिले झोली भर वोट’









