
कोटा। शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के न्यू मोटर मार्केट में कुछ बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले युवक की कार पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और फिर फायरिंग करते हुए कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में मारा गया युवक आसिफ कालिया (34) निवासी किशोरपुरा था, जो सब्जी मंडी में फल का ठेला लगाता था। पुलिस के अनुसार, मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है। मंगलवार को आसिफ अपनी कार सर्विस के लिए न्यू मोटर मार्केट में छोड़कर गया था। रात में वह अपनी कार लेने पहुंचा, तभी करीब आठ-दस बदमाशों ने उसकी गाड़ी पर कार चढ़ा दी। विरोध करने पर आरोपितों ने फायरिंग कर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दो गोलियां लगने से आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आसिफ को 108 एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया। चार दिन बाद शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।
मृतक के भाई आरिफ ने बताया कि आसिफ का सब्जी मंडी में कुछ लोगों से पहले झगड़ा हो चुका था। दो बार राजीनामा भी हुआ, लेकिन इसके बावजूद आरोपित इंसाफ, रेहान और उनके साथियों ने फिर हमला कर दिया। आरिफ ने बताया कि अस्पताल में भर्ती आसिफ से शहर एसपी तेजस्विनी गौतम ने भी मुलाकात की थी, तब आसिफ ने उन्हें सभी आरोपियों के नाम बताए थे।
उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश में विशेष टीमें गठित की गई हैं। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़े : बिहार में जनता ने लालटेन को कबाड़ में फेंका! सम्राट चौधरी बोले- ‘पहले चरण में NDA को मिले झोली भर वोट’














